- Breaking News, उत्सव, धार्मिक , नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : आग्याराम देवी मंदिर में नवरात्रि पर्व की तैयारीयां पुर्ण 

नागपुर समाचार : 400 वर्ष पुराने आग्याराम देवी मंदिर में शारदेय नवरात्र के अवसर पर लगभग 3 हजार अखंड ज्योत प्रज्जवलित की जाएगी. इस संबंध में जानकारी देते हुए मंदिर समिति के अध्यक्ष विनोद आष्टीकर ने बताया कि आग्याराम देवी नगरदेवी के नाम से प्रसिद्ध है. भोसलेकालीन यह प्रतिमा लगभग 400 वर्ष पुरानी है. साथ ही यह स्वयंभू भी हैं।

उन्होंने बताया कि मंदिर में 3 अक्तूबर को शाम 5 बजे से 6.30 बजे तक भक्तों के द्वारा अखंड ज्योत प्रज्जवलित की जाएगी. मातारानी के दर्शन के लिए व्यवस्था की जा रही है. 11 अक्तूबर को नवमीं पर दोपहर 12 बजे हवन पूजन होगा. इसके पश्चात दोपहर 3.30 बजे से घट विसर्जन शोभायात्रा निकाली जाएगी. 15 अक्तूबर को मंदिर में महाप्रसाद का आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम के सफलता के लिए उपाध्यक्ष गिरजाशंकर अग्रवाल, महेश कुमार गोयल, हरिओम अग्रवाल, रामचंद्र पिल्लारे, गिरीश व्यास, सुरेश तिवारी, विकास पेटकर आदि प्रयासरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *