विधायक कृष्णाजी खोपड़े ने उपमुख्यमंत्री फड़णवीस व पुलिस आयुक्त को दिया निवेदन
नागपुर समाचार : शहर में नवरात्रि उत्सव में कई धार्मिक संस्था व सामाजिक संगठनों द्वारा रास गरबा महोत्सव का आयोजन किया जाता है। आमतौर पर रात ९ बजे गरवा शुरू होता है जिसके चलते कम से कम रात १२ बजे तक रास गरबा को अनुमति प्रदान करने की मांग कई संगठनों ने विधायक खोपड़े से की थी। इसे देखते हुए विधायक कृष्णा खोपड़े ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस तथा पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्रकुमार सिंगल से मुलाकात कर उन्हें निवेदन दिया।
साथ ही पारडी थाना क्षेत्र के आभानगर में विगत १५ सितंबर को ८ वर्षीया बालिका के यौन शोषण मामले के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, अब इस आरोपी के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला दर्ज कर सरकारी वकील नियुक्त करने की मांग भी विधायक खोपड़े ने फड़णवीस व पुलिस आयुक्त से की। पुलिस आयुक्त ने बताया कि ३ दन में चार्जशिट तैयार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला दाखिल किया जाएगा। उक्त दोनों मांगों पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश देवेंद्र फड़णवीस ने पुलिस आयुक्त को दिए।