- Breaking News, Meeting, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : माननीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के प्रवास पर, ली समीक्षा बैठक

देश की कोयला आवश्यकताओं की पूर्ति में वेस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड का योगदान महत्वपूर्ण – श्री जी. किशन रेड्डी

नागपुर समाचार : माननीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी दिनांक 07 अक्टूबर 2024 को वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के नागपुर स्थित वेकोलि मुख्यालय पहुंचे। वेकोलि के शीर्ष प्रबंधन से चर्चा के उपरान्त उन्होंने वेकोलि की समीक्षा बैठक ली। समीक्षा बैठक में माननीय कोयला एवं खान मंत्री के साथ माननीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी उपस्थित रहे।

बैठक में माननीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने वेकोलि के उत्पादन, उत्पादकता, कोयला प्रेषण तथा वेकोलि के योजना प्रभावित व्यक्तियों से संबंधित मुद्दों का जायजा लिया। समीक्षा बैठक में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री जे. पी. द्विवेदी ने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से वेकोलि में कोयला खनन की स्थिति तथा योजना प्रभावित व्यक्तियों से संबंधित नीति एवं उनसे जुड़े मुद्दों पर की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी दी। 

अपने संबोधन में माननीय केंद्रीय मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि देश की कोयला आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए यह आवश्यक है कि कोल इंडिया लिमिटेड की सभी अनुषंगी कंपनियां अपना वार्षिक लक्ष्य पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि देश को कोयला क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दृष्टि से वर्तमान खनन कार्य को सुदृढ बनाना एवं नए प्रोजेक्ट शुरू करना आवश्यक है। इस दिशा में उन्होंने कोयला मंत्रालय की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। 

उन्होंने वेकोलि में भूमि अधिग्रहण, पर्यावरण एवं फॉरेस्ट क्लीयरेंस, नई तकनीक का इस्तेमाल, पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन आदि बिन्दुओं पर तेजी से कार्य करने को कहा। उन्होंने देश की कोयला आवश्यकताओं की पूर्ति में वेस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड के योगदान को महत्वपूर्ण बताया। 

समीक्षा बैठक में अपर सचिव, कोयला मंत्रालय, श्रीमति रूपिंदर बरार, कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष श्री पी. एम. प्रसाद तथा कोयला मंत्रालय, कोल इंडिया एवं वेकोलि के वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहे। 

वेकोलि की समीक्षा के पूर्व माननीय केंद्रीय मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने कोयला मंत्रालय के ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत पौधा रोपण किया। इसके पश्चात उन्होंने वेकोलि मुख्यालय स्थित ‘इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर’ का निरीक्षण किया। उन्होंने ‘कोल शक्ति दल’ का शुभारंभ किया। कोल शक्ति दल आधुनिक तकनीकी से लेस सुरक्षा टुकड़ी है, जो आपातकालीन एवं गंभीर स्थितियों में तेज़ी से कार्य करेगी।

समीक्षा बैठक के पूर्व माननीय केंद्रीय मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने सीएमपीडीआय द्वारा संचालित की जाने वाली एनएसीसीईआर (NaCCER) टेस्ट लैब का ऑनलाइन माध्यम से उद्घाटन किया। यह लैब कोयला एवं उर्जा से संबंधित तकनीकी पर रिसर्च करेगी। यह लैब रांची में स्थित है। इसके उपरान्त उन्होंने वेकोलि सीएसआर के फ्लैग्शिप प्रोजेक्ट ‘तराश 2.0’ का उद्घाटन किया। इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के अंतर्गत वेकोलि 40 छात्रों को दो वर्षों के लिए IIT-JEE एवं NEET की परीक्षा की कोचिंग, रहेने-खाने एवं किताबों की व्यवस्था के साथ 1000 रुपए का स्टाइपेंड प्रदान करेगा। तराश 2.0 के उद्घाटन के साथ ही माननीय केंद्रीय मंत्री ने तराश के 4 छात्र, जिन्होंने दसवीं की परीक्षा में 95% से अधिक गुण हासिल किए है, को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया। 

आगे, माननीय केंद्रीय मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने वेकोलि में ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024’ में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सफाई कर्मियों को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने स्वर्गीय श्री नुन्हारे, पूर्व सफाई कर्मचारी के परिवार को सहायता प्रदान करने की दृष्टि से, उनकी सुपुत्री सुश्री महक को शिक्षण आदि, के लिए रूपए एक लाख का चेक प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *