नागपुर/रामटेक समाचार : रामटेक विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को टिकट नहीं मिलने और पूर्व विधायक डी मल्लीकार्जुन रेड्डी को पार्टी से निलंबित किए जाने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मलेन में भाजपा के 512 पदाधिकारियों ने पार्टी से सामूहिक इस्तीफा दे दिया।
भाजपा से निलंबित पूर्व विधायक डी मल्लीकार्जुन रेड्डी पर पार्टी द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी नाराज़गी निर्माण हुई है. इसी नाराजी को लेकर रामटेक में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देने वालों में जिला पदाधिकारियों से लेकर बूथ प्रमुख एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का समावेश है. ज्ञात हो कि पूर्व विधायक डी मल्लीकार्जुन रेड्डी ने कार्यकर्ताओं के कहने पर निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है।
सकंट में महायुती उम्मीदवार – रेड्डी
वर्तमान समय में महायुती के उम्मीदवार के रूप में एड आषिश जायसवाल को उतारा गया है. पूर्व विधायक डी मल्लीकार्जुन रेड्डी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि, महायुती का उम्मीदवार संकट में है।