नागपुर समाचार : देवेंद्र फड़णवीस के नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले नितिन गडकरी ने आयोजित एक सभा में कहा कि कांग्रेस जो 60 साल में नहीं कर पाई, वह देवेंद्रजी ने महाराष्ट्र और नागपुर में कर दिखाया।
गडकरी ने कहा, “देवेंद्र जी ने महाराष्ट्र में नागपुर के विकास को प्राथमिकता दी। मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि हमें आजादी मिले 75 साल हो गए हैं। इसमें कांग्रेस को 60-65 साल तक राज करने का मौका मिला। कांग्रेस जो 60 साल में नहीं कर पाई, वह देवेंद्रजी ने महाराष्ट्र और नागपुर में कर दिखाया।”
गडकरी ने कहा, “आप सभी के आशीर्वाद से मैं नागपुर का सांसद चुना गया। मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि इन 10 वर्षों में नागपुर शहर में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का काम हुआ है।
उन्होंने कहा, “ये सारा विकास मेरे देवेन्द्र फड़णवीस या चन्द्रशेखर बावनकुले की वजह से नहीं हुआ है। नागपुर का ये विकास सामने बैठे आप लोगों की वजह से हुआ। अगर आपने आशीर्वाद नहीं दिया होता, ताकत नहीं दी होती तो हम ये तस्वीर नहीं बदल पाते।”
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, “अब जब हमें आपका आशीर्वाद फिर से मिला है, तो नागपुर एक बार फिर देश का सुंदर, स्वच्छ, प्रदूषण मुक्त शहर बन जाएगा। मिहान परियोजना में अब तक नागपुर, विदर्भ के 78 हजार भूमिपुत्रों को रोजगार मिला है। बाकी नेताओं को अपने बच्चों के टिकट की चिंता सता रही है। लेकिन हमें नागपुर के युवाओं के रोजगार की चिंता है।”