नागपुर समाचार : विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस पार्टी ने पहले 48 उम्मीदवारों को टिकट दिया था, जिसमें विदर्भ की 17 सीट से उम्मीदवारों का नाम शामिल है। अब पार्टी ने दूसरी लिस्ट में 23 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है, जिसमें विदर्भ की 13 सीट शामिल हैं।
दूसरी लिस्ट के मुताबिक नागपुर शहर से किसी को टिकट नहीं मिला है। दक्षिण नागपुर से गिरीश पांडव को पार्टी ने टिकट दिया है। जबकि नागपुर ग्रामीण से भी दो सीट सावनेर और कामठी से भी उम्मीदवार का नाम तय किया गया है। खास बात तो ये है कि विदर्भ की जिन 13 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है उनमें सबसे अधिक यवतमाल जिले के चार सीट शामिल हैं।
पार्टी ने अपने पुराने नेता गिरीश पांडव को ही इस बार भी दक्षिण नागपुर से उम्मीदवारी दी है। वहीं, सावनेर विधानसभा क्षेत्र से वरिष्ठ नेता सुनील केदार की पत्नी अनुजा केदार को टिकट मिला है। कामठी से सुरेश भोयर को ही इस बार भी चुनावी दंगल में उतारा है। जबकि भंडारा शहर सीट से पूजा ठवकर को पार्टी ने मौका दिया है। अर्जुनी-मोरगांव सीट से दलीप बंसोड़ और आमगांव से राजकुमार पुरम को मौका मिला है।
कांग्रेस पार्टी ने रालेगांव से वसंत पुरके, यवतमाल से अनिल मंगुलकर, आर्णी विधानसभा से जीतेन्द्र मोघे और उमरखेड से साहेबराव कांबले को टिकट दिया है। वर्धा से शेखर शेंडे को खड़ा किया गया है। दूसरी ओर अकोट से महेश गंगाणे, जलगांव जामोद से स्वाति वाकेकर को उम्मीदवार बनाया गया है।