विधान परिषद् सदस्य प्रवीण दटके ने भी लिया उपक्रम में हिस्सा
नागपुर : कहा जाता है की दुनिया को बेहतर और खुशहाल बनाने का काम कुछ ही लोग कर सकते हैं. यदि आप खुशी देना या प्राप्त करना चाहते हैं तो दयालु बनें. इन मानवतावादी विचारों से प्रेरित होकर स्वयंसेवी संस्था ग्लोबल इंडिया फाउंडेशन एंड नवीन पथ के सदस्यों ने नागपुर चैप्टर के स्वयंसेवक निशांत बिड़ला, विधान भरतिया और विनय जैन की मदद से नागपुर महानगरपालिका के सभी 10 ज़ोन के सात हज़ार कोरोना वारियर्स में 27000 डाबर मैंगो जूस के पॅकेट वितरित किए. इस उपक्रम में विधान परिषद् सदस्य और भाजपा के नागपुर शहर अध्यक्ष प्रवीण दटके और ज़ोन 6 के चेयरपर्सन वंदना ताई ने भी हिस्सा लिया.
इस जूस पॉकेट वितरण उपक्रम में सभी 10 ज़ोन के ज़ोनल अधिकारीयों ने भी समन्वय करते हुए महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई. डाबर इंडिया की ओर से एनएमसी के कोरोना वारियर्स को कोविड-19 महामारी के नियंत्रण और स्वच्छ भारत अभियान के दौरान दिए गए महत्त्वपूर्ण योगदान के लिए सराहना की गई.