- Breaking News, विदर्भ

गोंदिया समाचार : विधायक विनोदबाबू के प्रयास सदैव किसान हितैषी रहे – गोविंदभाऊ तुरकर

किसानों की रीढ़ की हड्डी कहलाएगी डांगोरली बैराज – छत्रपालभाऊ तुरकर

गोंदिया समाचार : काटी जिला परिषद क्षेत्र की टेढ़वा में संपन्न हुई महायुति की संयुक्त बैठक में भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस, शिवसेना, आरपीआई(आठवले), पिरिपा (कवाड़े) गुट के अनेक पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।

काटी, बाजारटोला, कन्हारटोला, बघोली, कलारीटोला, पुजारीटोला, डांगोरली, ढीमरटोला, छोटा दासगांव, बड़ा दासगांव, टेढ़वा आदि गाँव से सभी महायुति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इस बैठक में महायुति के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सारे मतभेद दूर कर एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया। और महायुति के उम्मीदवार विनोद अग्रवाल को भारी मतों में विजयी बनाने का संकल्प लिया।

इस बैठक में एनसीपी के वरिष्ठ पदाधिकारी गोविंदभाऊ तुरकर ने कहा, पिछले चुनाव में हमनें छुपे रुस्तम की तरह कार्य किया, पर इस चुनाव में हम महायुति में है। विधायक विनोदबाबू एक किसान होने के साथ ही किसान हितैषी है। उनके कार्य करने की शैली की वजह से ही उनकी पुनः जीत निश्चित है।

छत्रपालजी तुरकर ने कहा, डांगोरली बैराज का लॉलीपॉप पूर्व विधायक ने किसानों को अनेक बार दिया और वोट लेकर भूल गए। पर जनता के आमदार, किसान भाइयों के मित्र विनोद अग्रवाल ने डांगोरली बैराज को अपना सपना मानकर उसे कर दिखाने का अभूतपूर्व प्रयास किया। आज 395 करोड़ की लागत का महत्वाकांक्षी डांगोरली बैराज मंजूर है। ये किसानों के लिए रीढ की हड्डी बनने का कार्य करेगा। पेयजल की आपूर्ति के लिए वरदान साबित होगा। हमें ऐसे ही जनप्रतिनिधित्व करने वाले विनोद अग्रवाल को भारी मतों से निर्वाचित करना है यही अपील करता हूँ।

इस बैठक में महायुति के कृउबास सभापति भाऊराव ऊके, पंस सभापति मुनेशजी रहांगडाले, धनंजयभाऊ तुरकर, गोविंदभाऊ तुरकर, छत्रपालजी तुरकर, युवा राकांपा जिलाध्यक्ष केतनजी तुरकर, नानाजी, अनिलजी मते जी, सरपंच कौशल्याताई तुरकर, जिप सदस्य नंदाताई वाढीवा, पंस सदस्य जितेश्वरीताई रहांगडाले, मंजूताई डोंगरे, रामराजजी खरे, दिनेशजी तुरकर, तीजेशजी गौतम, ज्ञानचंदभाऊ जमइवार, भाऊलालजी रहांगडाले, गायत्री परिवार के सुरजलालजी पटले, शैलेशजी तुरकर, लुकेश वंशपाल, डॉ. ए के.खान आदि सहित अनेक महायुति के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *