- Breaking News, Meeting, विदर्भ, विधानसभा चुनाव

गोंदिया समाचार : मेरा लक्ष्य “अंत्योदय” पथ अंत्योदय – विधायक विनोद अग्रवाल

फुलचुर, चुटिया, लोधिटोला में महायुति प्रत्याशी विनोद अग्रवाल की बैठक जनसभा में सैकडों ग्रामवासियों ने दर्ज कराई उपस्थिति

गोंदिया समाचार : गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में कोरोना के 2 साल छोड़कर मात्र 3 सालों के मिलें कार्यकाल में अपनी राजनीतिक शक्ति का भरपुर उपयोग कर गोंदिया का चेहरा मोहरा बदलने वाले वर्तमान विधायक एवं महायुती में भाजपा उम्मीदवार विनोद अग्रवाल को हर क्षेत्र से, हर समाजवर्ग से बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है। उनकी फुलचुर, चुटिया, लोधिटोला की बैठक जनसभाओं में सैकड़ो ग्रामीणजनों की उपस्थिति दर्शा रही थी कि, इस बार जनता पुनः जनता के आमदार को अपना जनप्रतिनिधित्व सौंपेगी।

अपनी जनसभाओं में विधायक व महायुति प्रत्याशी विनोद अग्रवाल कहते है कि, सत्ता मात्र एक माध्यम है अपनों की सेवा करने का। “मेरा लक्ष्य अंत्योदय है, पथ अंत्योदय एवं प्रण अंत्योदय है।” वे कहते है कि जबतक गोंदिया क्षेत्र के प्रत्येक समाजवर्ग का विकास नहीं होगा, अंतिम पंक्ति पर बैठे महिला, पुरुष विकास की धरा में नही आएंगे तब तक मेरी सेवा जारी रहेगी।

विनोद अग्रवाल के विधायकी कार्यकाल में मात्र तीन सालों में 20 हजार दिव्यांग, विधवा, मरीज लाभार्थीयों को श्रावण बाल, संजय गांधी निराधार योजना से लाभान्वित हुए है। जबकि इसके पूर्व गोंदिया में इसका रेशो मात्र 9 हजार के करीब था। इतना ही नहीं ऐसे 50 हजार लाभार्थी नए बनें है जिन्हें राशनकार्ड का लाभ मिल रहा है।

10 हजार से अधिक ऐसे नागरिक है जिन्हें जटिल ऑपरेशन से लेकर हर तरह की स्वास्थ्य सुविधा का निशुल्क लाभ देने का प्रयास किया गया। 200 ऐसे दिव्यांगजन है जिन्हें बैटरी चलित ई रिक्शा देकर मानव सेवा की गई। वे कहते है अगर कोई कहे मैंने क्या किया है तो, मैंने सिर्फ मानवसेवा, ईश्वरीय कार्य करने का सदैव प्रयास किया है। महिलाओं को सम्मान और आधार देने लाडली बहन योजना शुरू करायी। महिलाओ के लिए प्रत्येक ग्राम में महिला भवन शुरू करने का प्रयास किया। अच्छी स्वास्थ्य सेवा हेतु गोंदिया में 9 और ग्रामीण में 20 स्वास्थ्य केंद्र मंजूर कराएं।

अन्नदाताओं के लिए प्रत्येक ग्राम में कृषि गोदाम की शुरुआत की। सिंचन के लिए, पीने के पानी के लिए डांगोरली बैराज को मंजूर कराया। किसान किसी भी सेंटर पर धान बेच सकें ये व्यवस्था शुरू करायी। 12 हजार किसानों को कृषि सन्मान निधि से लाभान्वित किया। धान को 20 हजार से 25 हजार प्रति हेक्टरी कैसे लाभ मिले इसके लिए भी सरकार से गुहार लगाई।

इन सब के बाद भी मुझे मेरे लक्ष्य अंत्योदय को पूरा करना है। इसके लिए मुझे डबल शक्ति के साथ आशिर्वाद चाहिए। जो कांग्रेस के 27 साल में नहीं हुआ उसे करने का हमनें 3 साल में प्रयास किया है। मेरे कार्यो का मूल्यांकन अब मैं आप पर छोड़ता हूँ। मुझे विश्वास है मेरी जनता मुझे आशिर्वाद जरूर देगी।

कार्यक़म में पंस सभापति मुनेश रहांगडाले, कृउबास सभापति भाऊराव उके, छत्रपाल तुरकर, जिप सदस्य दीपाताई चंद्रिकापुरे, राजेशजी चतुर, सरपंच मिलन जी रामटेककर, राजेशजी अंबुले, महेशजी मस्करे, करणजी टेकम, मोहन भाऊ गौतम, कमलेश जी सोनवाने, सुधीरभाऊ चंद्रिकापुरे, सुभानभाऊ रहांगडाले, कैलाश भाऊ गजभिये, कुलदीपजी रिनायत, रामूजी गौतम, टिंगू जी अग्रवाल, दुर्गाप्रसादजी बिसेन, मोनू जी पारधी, अशोक जी चन्ने, सुखचंद जी येड़े, गावंडे मैडम, आशाजी फुलसुंगे, सरस्वती जी रहांगडाले, ईशाजी गौतम, रूपालिताई अंबुले, दिलीपजी खंडेलवाल, मिताराम जी हरडे, डॉ. यादेश्वर जी अंबुले, घोलूराम सवालाखे, शंभुजी बिसेन, रूपचंदजी नागपुरे, मुकेशजी लिल्हारे, मुकेश जी हलमारे, संजयजी हिरापुरे, नरेंद्र जी वैध, सेवकरामजी शेंडे, जयप्रकाशजी मेश्राम, भूमेशजी मेश्राम, भूमेश्वर जी दिहारी, तुलाराम जी दिहारी, भीमराव जी नागवंशी, हेमराज जी चौहान, शालिकराम पटले, डॉ. पटलेजी, जयेंद्र जी वट्टी, राजूजी पटले, अजित जी टेंभरे, प्रेमशीला ताई लांजेवार सहित सैकड़ों ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *