विदर्भ समाचार : विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अकोला दौरे पर आ रहे है. पीएम मोदी 9 नवंबर को सभा को सम्बोधित करेंगे. यह जनसभा डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय के मैदान में होगी. इस प्रधानमंत्री मोदी अकोला, अमरावती, बुलढाणा, यवतमाल और वाशिम जिलों के महायुति प्रत्याशियों के समर्थन में वोट की अपील करेंगे.
पिछली बार लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी का अकोला दौरा नहीं हो पाया था, लेकिन इस बार भाजपा मोदी मैजिक का फायदा लेने की कोशिश में जुटी है. पीएम के साथ मंच पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार, और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले भी शामिल होंगे.
भाजपा और महायुति के कार्यकर्ता इस आयोजन की तैयारियों में जुटे हैं. आयोजन को सफल बनाने के लिए सांसद अनूप धोत्रे, अनिल बोंडे, रणधीर सावरकर और अन्य वरिष्ठ नेताओ को कई जिम्मेदारी दी गई है.