- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपूर समाचार : तोतवानी ने गडकरी को दी दीपोत्सव की शुभकामनाएं

नागपुर समाचार : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से पूर्व नगरसेवक व सिंध माता मंडल महासचिव प्रकाश तोतवानी ने भेंटकर दीपावली, गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर तोतवानी ने बीते नवरात्र महोत्सव में आयोजित यात्रा को मिले उल्लेखनीय प्रतिसाद की जानकारी दी। इस अवसर पर सम सामयिक विषयों पर चर्चा की।

ईश्वर भोसकर, सुरेंद्र भेंडे, दत्तात्रेय माटे, रंजन कदम, नंदलाल चेतवानी, हरीश आसुदानी, कन्हैया तोतवानी, मनीष तोतवानी, राहुल तोतवानी, राजन रामचंदानी, संतोष खत्री, आशीष वरदानी, आकाश तोतवानी, दिलीप चैनानी, जज हेमनानी, राजेश पंजवानी, रवि नासिकवार, आशु नारायणी, रमेश मंगलानी, बबला करमचंदानी, विक्की साधवानी, दिलीप संतवानी सहित बड़ी संख्या में मंडल सदस्य, भक्तों की मौजूदगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *