नागरा, चाँदनीटोला, कटंगटोला, नवाटोला, नवेगांव, पांढराबोडी पर महायुति प्रत्याशी की धुआंदार नुक्कड़ सभाएं
गोंदिया समाचार : आज नागरा के भोलेबाबा और भैरवनाथ का आशिर्वाद लेकर चुनाव प्रचार पर निकले भाजपा, राकांपा, शिवसेना महायुति के प्रत्याशी विनोद अग्रवाल ने नागरा, चाँदनीटोला, कटंगटोला, नवाटोला, नवेगांव, पांढराबोडी पर धुआंदार नुक्कड़ सभाएं लेकर जनता का आशिर्वाद ग्रहण किया।
सभी गाँव में किसानवर्ग के साथ लाडली बहनों का भरपूर आशिर्वाद भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक विनोद अग्रवाल को विजय तिलक के साथ प्राप्त हुआ। लाडली बहनो ने पूजन, तिलक एवं पुष्प वर्षा कर जनता के आमदार का स्वागत, वंदन और अभिनंदन किया।
भाजपा प्रत्याशी विनोद अग्रवाल ने मिले भरपूर समर्थन पर किसानभाइयों से वादा किया कि, महायुति सरकार पुनः आ रही है। सरकार आने पर हम किसानों को 25 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर के भाव से 50 हजार रुपये बोनस देने का कार्य करेंगे। इतना ही नहीं लाडली बहनो को प्रतिमाह आर्थिक आधार के रूप में और अधिक सहयोग मिले इसका वचन भी मैं देता हूँ।
महायुति सरकार की योजनाएं रामबाण योजनाएं है। ये योजनाएं बंद होने वाली नहीं बल्कि अपग्रेड होने वाली योजनाएं है। कांग्रेस और उसके घटक दल के नेता कहते है कि हम महायुति की सभी योजनाओं को बंद कर देंगे। ऐसे जनता विरोधी नेताओ को सबक सिखाकर इनका तंबू उखाड़ने का काम जनता करेंगी ऐसा मुझे विश्वास है।
नुक्कड़ सभाओं में भाऊराव ऊके, पंस सभापति मुनेशभाऊ रहांगडाले, भाजपा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष मनोजजी मेंढे, छत्रपाल तुरकर, योगराज जी रहांगडाले, पूर्व पंस सभापति रेखाबाई लिल्हारे, जितेश टेंभरे, रामराज जी खरे, सुंदरजी नागपुरे, महेशजी पगरवार, तीजेश गौतम, सुरेशजी लिल्हारे, कुणालजी बिसेन, विक्कीजी बघेले, ललितजी खजरे, नरेशजी नागरिकर, सुभाष चौधरी, कुलदीपजी रिनायत, भरत जी लिल्हारे, बिरजजी तुरकर आदि प्रमुख पदाधिकारियों के साथ ग्राम की बहने,माताएं, किसान भाई सहित नागरिको को बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।