दिविली मिलन कार्यक्रम
कामठी समाचार : स्थानीय कामठी मौदा विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा कमर कस चुकी है. जीत के लिए भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसके मद्देनजर श्री शिव पंचायतन मंदिर में आयोजित दीपावली मिलन समारोह में भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर बावनकुले की धर्मपत्नी ज्योति बावनकुले एवं पुत्र संकेत बावनकुले पहुंचे और भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर बावनकुले के पक्ष में प्रचार किया. बता दें कि ज्योति बावनकुले ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी का जिता कर कमल खिलाने का आह्वान किया है.
उन्होंने मंदिर में दीपावली मिलन समारोह में उपस्थित जनसमूह को दीपावली और भाई दूज की शुभकामनाएं प्रेषित कर संबोधित करते हुए उक्त उदगार व्यक्त किए. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि यह बहुत ज़रूरी है कि कामठी मौदा विधानसभा सीट में भी ऐसा विधायक बने कि जनता के सारे काम तुरंत हो और कामठी मौदा विधानसभा क्षेत्र किसी भी मायने में पीछे नहीं रह जाए.
उन्होंने कहा कि इसके लिए भाजपा का विधायक बनना बहुत जरूरी है और आप मतदाता के रूप में अपना समर्थन वे नवम्बर 20 को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान सुनिश्चित करे. इस मौके पर भाजपा की महिला नेता ज्योती चंद्रशेखर बावनकुले, ज़िला कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, युवा नेता संकेत बावनकुले, मनीष बाजपेई, डॉ. सदीप कश्यप, अनुराधा अमीन, विनोद संगेवार, विजयजी कोडुलवार, पंकज वर्मा, गायलने, राजेश उर्फ लाला खंडेलवाल, चंद्रशेखर तूप्पट, संगीता सचिन अग्रवाल सहित मंदिर कमेटी के चन्द्रकात सिरिया, मोहन शाहु, गोपाल यादव, हरिष सिरिया, मानिक, बावनकर, सुरेश चौरसिया, होनाजी बोधमागे रितेश चौरसिया, रितेश सत्तलवार राजेश कश्यप, किशोर बोबडे, अक्षय ढवले, नरेश बावनकर, ईश्वर सोनटक्के, मायाराम वाकुर, शिवम राठोर, मनिष गुप्ता, राहुल संगेवार, दिपक संगेवार, राहित ठोसरे, कृष्णा चौरसिया, प्रमोद चुनचुनवार, दिपक नेटी, विरेन्द्र कोतपल्लीवार, राकेश उमाठे, यश संगेवार, अपूर्व गुप्ता, अंकित चकोले, कल्पना सिरिया, पुनम शाहु, सुनिता कोंडुलवार, ममता वर्मा, पंचकुला सुर्यवंशी, नेहा ओमरे, किरण चौरसिया, अरुणा ठोसरे, निला संगेकर, ज्योती बावनकर, सरिता संगेवार, रितु गुप्ता, कुंदा रोकडे, संगीता ढबाले, संगीत ढवळे आदि गणमान्य व्यक्ति प्रमुखता से मौजुद रहें.