नागपूर समाचार : भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का महाराष्ट्र दौरा गुरुवार, 7 नवंबर से शुरू हो चुका है. आगामी 15 नवंबर तक वे महाराष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों में सभाएं करेंगे. महाराष्ट्र दौरे के दौरान कुल 50 सार्वजनिक सभाओं का आयोजन किया जाएगा.
इस दौरान गडकरी के साथ भाजपा और महायुति के अन्य वरिष्ठ नेता भी प्रचार में भाग लेंगे. साथ ही 16, 17 और 18 नवंबर अर्थात चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में गडकरी की प्रचार सभाओं की योजना बनाई जा रही है. इस संबंध में प्रदेश भाजपा की ओर से सभी जिला भाजपा पदाधिकारियों को बैठक की तैयारी को लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं.