समाज को मुख्यधरा में लाना ही मेरा लक्ष्य- विधायक विनोद अग्रवाल
गोंदिया समाचार : जलाराम लॉन में आयोजित मत्स्य पालन का व्यवसाय करने वाले ढिवर (मछलीमार) समाज की बैठक में हजारों महिला पुरुष और युवाओं ने उपस्थिति दर्ज करायी।
बैठक को सम्बोधित करते हुए गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं महायुति में भाजपा प्रत्याशी विनोद अग्रवाल ने कहा- जब मैं जिला परिषद में उपाध्यक्ष रहा तब गोंदिया जिले के करीब 500 मामा तालाबो के दुरुस्ती पर कार्य किया। मत्स्य पालन करने समाज को लाभान्वित कैसा किया जाए इस धोरण पर संकल्पित रहा।
गोंदिया में जब मुझे मेरी जनता ने, अपना जनप्रतिनिधित्व मुझे सौंपा तो हमनें भी अपनी जिम्मेदारी मानकर सभी वर्ग समाज के उत्थान पर कार्य करने का बीड़ा उठाया और मत्स्य पालन करने वाले ढिवर समाज को कैसे विकास की मुख्य धरा में लाये इसके लिए प्रयास किया।
विनोद अग्रवाल ने कहा, पहले ढिवर समाज के उत्थान के लिए कभी कांग्रेसी जनप्रतिनिधि ने नही सोचा, पर हमनें प्रयासरत होकर समाज को आवास योजना का कैसे लाभ प्राप्त हो, इसे लेकर सरकार से गुहार लगायी और एनटी वर्ग को मोदी आवास योजना में शामिल करने का कार्य किया।
हमनें सभी वर्ग के लिए करीब 10 हजार आवास मंजूर कराये है। चुनाव संपन्न होते ही आवास योजना का लाभ अंतिम पंक्ति में बैठे प्रत्येक व्यक्ति को देने का कार्य किया जाएगा।
गोंदिया में मत्स्य पालन करने वाले ढिवर समाज को विकास की मुख्यधरा में लाने मछली मार्केट यार्ड बनाने हेतु भी हम प्रयासरत है। मत्स्य पालन व्यवसाय को बढ़ावा देने अनेक योजनाएं केंद्र और राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित है पर गोंदिया में कार्यालय न होने से इन योजनाओं की जानकारी समाज तक पहुँच नही पा रही है। इस हेतु भी हम कटिबद्ध होकर कार्य कर रहे है। मत्स्य पालन को लेकर जो भी समस्या आज सामने आई है सबका समाधान महायुति की सरकार आते ही करने का प्रयास करेंगे ये विश्वास भी मैं दिलाता हूँ।