छत्तीसगढ़ी समाज को मिला सम्मान
नागपुर समाचार : पूर्व नागपुर में भाजपा-शिवसेना-रिपाई (आठवले) पीरीपा-बरीएमं महायुति के उम्मीदवार विधायाक कृष्णा खोपड़े के प्रचार हेतु छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुपरस्टार, पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित विधायक अनुज शर्मा ने मिनीमातानगर, डिप्टी सिग्नल, विजयनगर, श्यामनगर, पारडी में सभाएं की. सभा को संबोधित करते हुये कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माणकर छत्तीसगढ़ी समाज को पहचान देने का काम किया. हमें उनका ऋण चुकाना है. आज छत्तीसगढ़ राज्य नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की महतारी बंदन योजना के तहत महिलाओं को 1,000 रुपये महीना मिल रहा है. अब महाराष्ट्र की भाजपा महायुति सरकार ने दोगुना राशि 2,100 रुपये देने की घोषणा की है. योजना की लोकप्रियता से कांग्रेस और विपक्ष भी लालच देने का काम कर रही है लेकिन कांग्रेस शासित सरकारों ने ऐसी योजनाओं को बीच में में बंद कर बहनों को धोखा देने काम किया है.
विधायक खोपड़े ने इस अवसर पर बताया कि एक समय था जब डिप्टी सिग्नल, विजयनगर और मिनीमातानगर जैसे इलाकों से कांग्रेस को भारी वोट मिलते थे लेकिन कभी छत्तीसगढ़ समाज का सम्मान किया. न ही कभी प्रतिनिधित्व दिया. हमने जिस बहरीनबाई को उपमहापौर बनाकर महानगरपालिका में भेजा, उन्हीं के खिलाफ कांग्रेस ने अपना वीआईपी उम्मीदवार खड़ाकर छत्तीसगढ़ी समाज का अपमान करने का काम किया. आज कई क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ी समाज के नगरसेवक हैं. संगठन में भी बड़ी जिम्मेदारी देने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है.
सभा में भाजपा मंडल अध्यक्ष सेतराम सेलोकर, प्रमोद पेंडके, पूर्व उपमहापौर बहरीनबाई सोनबोईर, राजकुमार इर, राजकुमार सेलोकर, अनिल गेंडरे, सरिता कावरे, प्रदीप पोहाणे, मनीषा अतकरे, दीपक वाड़ीभस्मे, वैशाली वैद्य, जयश्री रारोकर, अजीत कौशल, अनिता वानखेड़े, नंदू अहिर, गजानन देशलहरे, बालाराम साहू, राजकुमार काटेकर, रामदास साहू, शंकरदयाल शुक्ला, अजय तरोड़कर, सचिन माथुरकर, शैलेश शाहू, टूमनलाल वर्मा, प्रवीण निशाणकर, संजय मानकर, देवेंद्र बिसेन, राजू दिवटे, रामावतार अग्रवाल, भागवत गिल्लोर, शोभा सिन्हा, भूपेंद्र कोसरे, भारत सारवा, प्रेम कुरें, गोविंदा काटेकर, शैलेश उपस्थित थे।