‘सबका साथ सबका विकास’ नीति पर करेंगे काम
नागपुर समाचार : दक्षिण नागपुर में महायुति के भाजपा उम्मीदवार विधायक मोहन मते ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन रैली और शक्ति प्रदर्शन करने की बजाय वार्डवार घर-घर संपर्क पर ज्यादा जोर दिया. नागरिकों ने उनका उत्साहपूर्वक स्वागत किया. नागरिकों ने जाति, धर्म या किसी भी भ्रम का शिकार हुए बिना पिछले ढाई वर्षों में किए गए विकास कार्यों के लिए मोहन मते को चुनने का दृढ़ संकल्प व्यक्त किया.
विधायक मोहन मते के चुनाव प्रचार के लिए भाजपा के राष्ट्रीय नेता व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले मैदान में आये. उन्होंने लगातार इस क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर बैठकें कर ‘सबका साथ सबका विकास’ की नीति के साथ विभिन्न योजनाओं को क्रियान्वित करते हुए महायुति की सरकार को फिर से चुनने का आह्वान किया. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बैठक में आश्वासन दिया कि केंद्र और राज्य सरकार जैसे डबल इंजन की मदद से दक्षिण नागपुर में इस बार दोगुनी गति से विकास कार्य किए जाएंगे.
राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक मोहन मते के प्रचार के लिए दक्षिण नागपुर में बैठकें कीं. दक्षिण क्षेत्र की विविध बस्तियों में ‘लाडली बहनों’ की स्कूटर रैली सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रही. अमृता फडणवीस ने भी रैली में हिस्सा लेकर महिलाओं का उत्साह बढ़ाया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं ने दक्षिण नागपुर में विकास के चरण के साथ- साथ महिलाओं को सुरक्षित और आत्मनिर्भर बनाने का निर्णय लिया. इस दौरान मोहन मते को विभिन्न सामाजिक संगठनों का समर्थन मिला. इस अवसर पर भाजपा, शिवसेना (शिंदे गुट), राकांपा (अजीत गुट) के पूर्व नगरसेवक मंडल अध्यक्ष, भाजपा पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित थे.