- Breaking News, PRESS CONFERENCE, नागपुर समाचार

उमरेड समाचार : ज्ञानेश्वर महाराज संजीवन समाधी समारोह

उमरेड समाचार : मरुपार तहसील भिवापुर में ज्ञानेश्वर महाराज संजीवन समाधी समारोह में सत्कार किया गया। इस अवसर पर राजेंद्र मुलक, विधायक संजय मेश्राम, गंगाधर रेवतकर का सत्कार किया गया।

कृषि उत्पन्न बाजार समिति भिवापुर के सभापति बालु इंगोले, जिप सदस्य शंकर डडमल, भिवापुर तहसील कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तथा कृषि उत्पन्न बाजार समिति भिवापुर के उपसभापति चंद्रशेखर उर्फ बंडू ढाकुनकर, दर्शनी धवड़, वसंतराव ढोणे, भिवापुर पंचायत समिति के उपसभापति राहुल मसराम, युवक कांग्रेस भिवापुर तहसील अध्यक्ष अभय ठवकर, कृषि उत्पन्न बाजार समिति के संचालक मिलिंद राऊत, जगन गावंडे, सरपंच तुलसीदास भुरे, छाया ढोणे, अनिल फुलझले, अर्जुन मंगर, सोमेश्वर सेलोकर, युवराज पाल, उमेश रणदिवे, पुलिस पाटिल रोशनी मंगर आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *