गोंदिया : महाराष्ट्र के गोंदिया जिले का एक वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो गोंदिया के सरकारी अस्पताल केटीएस का हाल बताने के लिए काफी है महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों में कोरोना तेजी से फैलता जा रहा है संक्रमितों के मामलो में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और जैसे-जैसे मामले बढ़ते जा रहे हैं वैसे- वैसे अस्पताल, महानगरपालिका इन सब की व्यवस्था चर्मराते जा रही है और यह वीडियो उसी की बानगी बात रहा है.
दरअसल यह वीडियो गोंदिया के सरकारी अस्पताल केटीएस का है जहां पर एक चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी अपने भाई के लिए जीवन की भीख मांग रहा है यह आदमी इसी सरकारी अस्पताल में काम भी करता है और यह कोरोना वारियर है लेकिन आज खुद हारा हुआ महसूस करते हुए ,अस्पताल की खिड़की के बाहर खड़ा होकर अपने भाई के जीवन की भीख मांग रहा है यह वीडियो काफी मार्मिक है और इंसानियत ,सरकारी तंत्र को शर्मसार करने वाला है.
ये कर्मचारी इसी केटीएस अस्पताल में काम करता है और इसे भी किसी व्यक्ति की वजह से कोरोना हो गया था इसी कर्मचारी की वजह से इसके पिताजी को भी कोरोना हो गया था, लेकिन इस कर्मचारी ने कोरोना को मात दी और जीत कर सरकारी अस्पताल के कोविड-19 अस्पताल में फिर से सेवा दे रहा है और लोगों की जान बचा रहा है लेकिन इसके वजह से कोरोना पॉजिटिव हुए इसके पिता की जान नहीं बच पाई और समय पर इलाज, टेस्टिंग नहीं होने की वजह से उनकी मृत्यु हो गई वही इसका भाई भी कोरोना पॉजिटिव है और उसकी किडनी फेल होने की वजह से उससे डायलिसिस की अत्यंत आवश्यकता है लेकिन इस कर्मचारी ने तमाम आला अधिकारी से गुहार लगाई उसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई ऐसे में अब यह कर्मचारी खिड़की के बाहर खड़ा होकर अपने भाई के लिए जिंदगी मांग रहा है लेकिन इसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही इस बीच यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.