नागपुर समाचार : विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतों से जीतकर ५वीं बार विधायक बने कृष्णा खोपड़े को मंत्रिमंडल में स्थान नहीं मिला। सोमवार को विधानसभा परिसर में उन्होंने कहा कि पार्टी बड़ी है, पद नहीं। मुझे भी नहीं पता था कि मेरे क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं ने नाराज होकर सामूहिक इस्तीफा दिया है। पता चलते ही मैंने सभी से बात की और उन्हें समझाया कि मुख्यमंत्री के पास कई काम रहते हैं।
उन्हें सरकार के साथ पार्टी भी संभालनी होती है। आपके इस प्रकार के कदम से उनकी छवि खराब होगी। मुझे केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शून्य से यहां तक पहुंचाया और पार्टी को महत्व देना सिखाया लेकिन मैं कार्यकर्ताओं का भी सम्मान करता हूं। वे उनकी भावनाएं थीं, उन्हें प्रकट कीं।