- Breaking News, आंदोलन, नागपुर समाचार, शीत सत्र २०२४

नागपूर समाचार : बुधवार को विधानभवन पहुंचे सात संगठनों के मोर्चे, पुलिस का भी तगड़ा बंदोबस्त

नागपुर समाचार : शीत सत्र के चलते बुधवार को सात संगठनों के मोर्चे विधान भवन पर पहुंचे। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शनकारियों ने टेकड़ी रोड व मॉरिस टी पॉइंट पर आंदोलन किया जो कि शांतिपूर्ण ढंग से हुआ। दिन भर चले प्रदर्शन के दौरान संगठनों के प्रतिनिधिमंडलों ने अपनी विभिन्न मांगों का निवेदन भी सरकार को सौंपा। इस दौरान पुलिस का भी तगड़ा बंदोबस्त रहा। 

बुधवार को विधान भवन पर 7 संगठनों के मोर्चे पहुंचे, जिन्होंने अपनी मांगों को लेकर टेकड़ी रोड और मॉरेस कॉलेज टी-प्वाइंट पर प्रदर्शन किया। महाराष्ट्र बांधकाम कामगार संगठना कृति समिति का मोर्चा प्रशांत रामटेके के नेतृत्व में यशवंत स्टेडियम से मॉरेस कॉलेज टी-प्वाइंट पर पहुंचा जहां उन्होंने नारे निर्दशन करते हुए अपनी मांगों का निवेदन सरकार को सौंपा। 

दीक्षाभूमि बचाव संघर्ष समिति का मोर्चा राकेश धारगावे के नेतृत्व में यशवंत स्टेडियम से मॉरेस कॉलेज टी-प्वाइंट पहुँचा जहां उन्होंने दीक्षाभूमि को 57 एकड़ जमीन केंद्र व राज्य सरकार की तरफ से देने की अपनी प्रमुख मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। 

राष्ट्रीय विकलांग कल्याण संस्था का मोर्चा वर्मा तेलंग के नेतृत्व में यशवंत स्टेडियम से टेकड़ी रोड पर आया जहां उन्होंने अपनी विविध मांगों को लेकर सरकार पर हल्ला बोल किया। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहदुल मुस्लीमीन का मोर्चा अब्दुल करीम गफ्फार पटेल उर्फ शकील पटेल के नेतृत्व में चाचा नेहरू बालोद्यान से टेकड़ी रोड पर आया जहां आंदोलनकारियों ने अपनी आवाज बुलंद की और अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हल्ला बोल किया। 

महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण संघर्ष कृति समिति का मोर्चा गजानन गटलेवार के नेतृत्व में यशवंत स्टेडियम से मॉरेस कॉलेज टी- प्वाइंट पर पहुँचा जहां अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सरकार पर हल्ला बोल किया। 

अनुसूचित जाति-जमातिबजेट मध्ये वाटा व वाटयाकरिता कायदा संयुक्त संघर्ष समिति के मोर्चे ने भी संजय फुलझेले के नेतृत्व में यशवंत स्टेडियम से मारिस कालेज टी प्वाइंट पर पहुंच कर हल्ला बोल किया। वर्किंग जर्नलिस्ट संगठन का मोर्चा निशांत कांबले के नेतृत्व में यशवंत स्टेडियम से टेकड़ी रोड पहुंचा जहां आंदोलकारिओं ने अपनी विभिन्न मांगों का निवेदन सरकार को सौंपा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *