संस्था ने शिक्षक दिन पर झुग्गी के बच्चों को बाटी शिक्षा सामग्री और शिक्षकों का सम्मान किया
नागपुर : आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था द्वारा 5 सितंबर शिक्षक दिन के उपलक्ष्य में ओमकार नगर रिंग रोड स्थित झुग्गी के बच्चों को शिक्षा सामग्री बाटी गई और शिक्षकों का सम्मान किया गया। कोरोना की वजह से कई सारे त्योहार अधूरे रह गए हैं। वहीं आज शिक्षक दिवस (Teachers’ Day) का भी जोश थोड़ा फीका है। परंतु संस्था ने हर साल की तरह इस साल भी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया गया।
प्रथम उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के दिन टीचर्स डे मनाया जाता है। इस दिन हर विद्यार्थी अपने शिक्षक को अपने तरीके से प्यार औऱ सम्मान जाहिर करते हैं।
आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था द्वारा टेका नाका परिसर में बिल्लो मिसॅन दीदी सिलाई क्लास (एक लाख से अधिक लडकियो को प्रशिक्षित किया) धैर्यशील वाघमारे जी, G. M. Jamatwala school, Nagpur, पी. संजीव नायर जी इनका संस्था की संस्थापक ज्योति द्विवेदी और उत्तर नागपुर की संस्था की सदस्य मंजू कारेमोरे ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया।
साथ में संस्था के पदाधिकारियों ने ओमकार नगर रिंगरोड स्थित झुग्गी के जरूरत मन्द बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित कर बच्चों को शिक्षा का महत्व बताया। शिक्षण सामग्री वितरण एवं सत्कार कार्यक्रम में दक्षिण नागपुर की संस्था की संस्थापक एवं सचिव श्रीमती ज्योति द्विवेदी, संस्था की सदस्य सौ शिल्पा तिवारी, सौ स्मिता दुबे, सौ मंजू कारेमोरे, राहुल शर्मा, रविंदर कौर, डॉ. ए. रज़ा आदि उपस्थित थे।
संस्था की संस्थापक श्रीमती ज्योति द्विवेदी जी का मंजू कारेमोरे ने पुष्पगुच्छ एवं सारी और शिल्पा तीवारी, स्मिता दुबे ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया।