- Breaking News, नागपुर पुलिस

कामठी समाचार : मंत्री बावनकुले ने किया आकांक्षा, समता को सम्मानित

कामठी समाचार : रणाला स्थित ओमनगर कॉलोनी निवासी व नूतन सरस्वती स्कूल में सीनियर क्लर्क में कार्यरत आकाश काटरपवार की सुपुत्री आकांक्षा काटरपवार एवं जूना गांव निवासी व ग्राम पंचायत में कार्यरत वसंता गणेर की सुपुत्री समता गणेर का सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) में चयन होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में सरपंच पंकज विमल नागोराव साबरे की अध्यक्षता में राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले एवं भाजपा ज़िला अध्यक्ष सुधाकर कोहले के हस्ते सम्मानित किया गया. उन्होंने आकांक्षा काटरपवार व समता गणेर को पुष्पगुच्छ प्रदान कर भविष्य की शुभकामनाएं दी.

इस मौके पर ज़िला परिषद के पूर्व सदस्य अनिल निधान, सदस्य मोहन माकडे, पंचायत समिति पूर्व उपसभापति उमेश रडके, भाजपा रणाला अध्यक्ष सुनील मोहोड़, आकाश काटरपवार, वर्षा आकाश काटरपवार, कामिनी वसंता गणेर, कु. दिव्या आकाश काटरपवार, कु. अविका वसंता गणेर, शौर्य आकाश काटरपवार आदि गणमान्य प्रमुखता से मौजुद रहें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *