मुंबई समाचार : आज गुरुवार को राज्य कैबिनेट की पहली बैठक हुई. इस बैठक में इस बैठक में वित्त मंत्री अजित पवार तो नहीं लेकिन मंत्री धनंजय मुंडे मौजूद थे. इस बैठक में कुछ अहम फैसले लिए गए हैं. साथ ही इस बैठक में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या मामले की जांच की समीक्षा भी की.
आज हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में किसानों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है. राजस्व मंत्री चन्द्रशेखर बावनकुले ने घोषणा की है कि राज्य सरकार किसानों को 4 हजार 849 एकड़ जमीन लौटाने जा रही है.
सरकार के इस फैसले से राज्य के 963 किसानों को फायदा होगा. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि बैठक में किसानों को राहत देने का फैसला लिया गया. इसके अलावा कैबिनेट बैठक में महाराष्ट्र भू-राजस्व संहिता, 1966 की धारा-220 में लगान भूमि से संबंधित प्रावधानों में संशोधन करने का भी निर्णय लिया गया है.