नागपुर समाचार : वायुसेना नगर स्थित मेंटेनेंस कमांड मुख्यालय में मंगलवार को श्वां सशस्त्र सेना पूर्व सैनिक दिवस मनाया गया। इस दौरान पूर्व सैनिकों की अद्वितीय सेवा और बलिदान को आदरांजलि अर्पित करने के लिए कार्यरत और सेवानिवृत्त सैनिक, उनके परिवार और अनेक प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित थे।
इस समारोह में बतौर प्रमुख अतिथि सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी तथा मेंटेनेंस कमांड के प्रमुख एयर मार्शल विजय कुमार गर्ग उपस्थित थे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पूर्व सैनिकों के समर्पण और निःस्वार्थ बलिदान के लिए आभार व्यक्त किया. सशख सेना के पूर्व सैनिक दिवस का भारतीय इतिहास में खास महत्व है। भारत के पहले सेना प्रमुख फील्ड मार्शल के. एम. करिअप्पा १९५३ में इस दिन सेवानिवृत्त हुए थे। उनके द्वारा दी गई अतुलनीय सेवा की याद में २०१६ से यह दिन हर साल मनाया जा रहा है।
इस साल ९वां पूर्व सैनिक दिवस मनाया जा रहा है. समारोह की शुरुआत में अतिथियों व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद पूर्व सैनिकों का सत्कार किया गया। वायुसेना पूर्व सैनिक निदेशालय, नागपुर जिला सैनिक मंडल और कुछ राष्ट्रीयकृत बैंकों के अधिकारियों ने पूर्व सैनिकों की वित्तीय योजना और कल्याण के लिए मार्गदर्शन किया।