नागपूर समाचार : वेस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) मुख्यालय में 16 से 18 जनवरी, 2025 तक आयोजित कोल इंडिया अंतर कंपनी कबड्डी टूर्नामेंट 2024-25 में वेकोलि ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में एसईसीएल को 46-27 के बड़े अंतर से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट में वेकोलि, एसईसीएल, सीसीएल, एमसीएल, बीसीसीएल, एनसीएल, ईसीएल और एससीसीएल की टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट के दौरान कुल 15 मैचों का आयोजन हुआ।
समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि के रूप में वेकोलि के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री जय प्रकाश द्विवेदी ने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि कबड्डी जैसे खेल शारीरिक और मानसिक मजबूती के साथ टीम भावना को भी बढ़ावा देते हैं। समारोह के विशिष्ठ अतिथि गणों वेकोलि के निदेशक (तकनीकी) श्री अनिल कुमार सिंह, निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) श्री बिक्रम घोष और मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अजय मधुकर म्हात्रे ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।
एसईसीएल टीम के श्री साहिल कुमार को “बेस्ट रेडर”, वेकोलि के श्री प्रवीण मंगम को “बेस्ट कैचर” तथा वेकोलि के श्री विशाल भोंगले को “मैन ऑफ़ दा टूर्नामेंट” घोषित किया गया। विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर वेकोलि संचालन समिति और कल्याण मंडल के सदस्य गण, अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।