- Breaking News, नागपुर समाचार, मनोरंजन

रामटेक समाचार : उदित-आदित्य के गानों पर लोग हुए मंत्रमुग्ध, रामटेक पर्यटन व सांस्कृतिक महोत्सव का दूसरा दिन

रामटेक समाचार : ‘बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुभान अल्ला’ ऐसा कहते हुए पद्मभूषण, पद्मश्री उदित नारायण को आदित्य नारायण ने आदरपूर्वक स्टेज पर आमंत्रित किया। इसके बाद सदाबहार ‘पापा कहते है’ गाना पिता-पुत्र ने प्रस्तुत करते हुए रामटेक महोत्सव के मंच पर एक अलग ही जोश और उत्साह का माहौल बना दिया। रामटेक पर्यटन व सांस्कृतिक महोत्सव के दूसरे दिन पद्मभूषण, पद्मश्री उदित नारायण का ‘लाइब इन कॉन्सर्ट’ आयोजित किया गया। 

उदित नारायण, आदित्य नारायण की जोड़ो ने अपनी सुमधुर आवाज में पुराने व नये गीतों से रामटेक वासियों का दिल जीत लिया। पिता-पुत्र की इस जोड़ी ने एक के बाद एक सदाबहार गीत पेश कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। एड. आशीष जायस्वाल सहित अनेक अतिथि प्रमुखता से उपस्थति थे। लोकप्रिय ‘पुष्पा’ फिल्म के संवाद एवं गाने पर आधारित स्किट ने लोगों का काफी मनोरंजन किया।

इसके बाद सारेगामापा फेम गायिका ऐश्वर्या सहाने ने शानदार प्रस्तुति दी। जरा जरा महकता है, मेरे ख्वाबों में जो आये, ऐसे सदाबहार गीत प्रस्तुत किये। डोलताशा पथक, आदिवासी नृत्य ने भी मनोरंजन किया। उदित नारायण का और अपनी नजरें टिकाये बैठे रामटेक वासियों को छोटे मियां आदित्य नारायण ने सरप्राइज एन्ट्री करते हुए धक्का दिया। ‘ठोको सलाम ठोको’ कहते हुए रामनगरी में आदित्य काफी संख्या में उपस्थति युवाओं को अपनी ताल पर नाचने पर मजबूर कर दिया। ‘शायद कभी न कह सकू’, तू मेरा कोई न होके भी कुछ लागे’, ‘केसरिया मेरा इश्क’ पर युवाओं ने साथ दिया। ९० के दशक के ‘आना ही पड़ा सजना’ वादा रहा सनम, रामजी की चाल देखो आदि विविध गाने प्रस्तुत कर उन्होंने रामटेकवासियों का दिल जीत लिया। 

इस तीन दिवसीय महोत्सव में मुख्य कार्यक्रम के अतिरिक्त सथानीय लोगों के लिए रंगोली स्पर्धा, मेहंदी स्पर्धा, साइकिल स्पर्धा, पॅरामोटर, मिट्टीकला स्पर्धा, नौका स्पर्धा, स्केटिंग ऐसर विविध स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। इसे स्थानीय नागरिकों का उत्स्फुर्त प्रतिसाद मिला। उसी तरह फूड फेस्टिवल, हॉट एयर बलून एवं महिला बचत गट के स्टॉल प्रदर्शनी भी आकर्षण का केंद्र रही।

आज महोत्सव का समापन….

स्थानीय कलाकार एवं राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों ने रामटेक वासियों का भरपूर मनोरंजन किया। पर्यटन व सांस्कृतिक महोत्सव का २४ जनवरी शुक्रवार को समापन हो रहा हैं। ‘छैया- छैया’ फेम सुप्रसिद्ध गायक सुखविंदर सिंह का ‘लाइव इन कॉन्सर्ट’ महोत्सव को लोकप्रियता के नए शिखर पर ले जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *