- Breaking News, खेलकुद , नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : भारत बनाम इंग्लैंड, VCA ने बढ़ाये टिकटों के दाम, 50 से 65 प्रतिशत तक बढ़ाई कीमत

नागपुर समाचार : नागपुर के जामठा स्टेडियम में 6 फरवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले VCA ने टिकट बुकिंग की तारीखों का ऐलान कर दिया है। VCA के सदस्य 29 जनवरी से जबकि आम फैंस 2 फरवरी से टिकट की बुकिंग कर सकते है। हालांकि,अगर आप इस मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं। तो आपकी अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है। VCA ने पिछले मैचों की तुलना में इस बार दामों में 50 से 65 फीसदी तक बढ़ोतरी की है।  

नागपुर का जामठा स्टेडियम लगभग 2 साल बाद एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के रोमांच का गवाह बनने जा रहा है। 6 फरवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच पहला ODI मार्च खेला जाएगा। पिछले कई दिनों से इस मैचों के टिकट बिक्री कब से शुरू होगी ? इसकी चर्चा हर क्रिकेट फैंस की जुबान पर थी। शुक्रवार को आखिरकार विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ने टिकटों की तारीखों और कीमतों ऐलान कर दिया। इसी बीच टिकट की बढ़ी हुई कीमतों ने फैंस को चौंका दिया है। VCA ने 2022 की तुलना में इस साल टिकट के दाम 50% से 65% तक बढ़ा दिए हैं। 

जानें कितना होगा टिकट की प्राइज…

▪️ पूर्व ग्राउंड फ्लोर का टिकट, जो 2022 में 650 रुपये था, अब 1,000 रुपये हो गया है।

▪️ पूर्व पहले माले का टिकट 500 रुपये से बढ़कर 800 रुपये हो गया।

▪️ पश्चिम ग्राउंड फ्लोर और पश्चिम पहले माले के टिकट भी 1,000 और 800 रुपये हो गए हैं।

▪️ उत्तर ग्राउंड का टिकट 5,000 रुपये से 8,000 रुपये और

▪️ उत्तर तीसरे माले का टिकट 2,000 रुपये से 3,000 रुपये हो गया है।

▪️ साउथ ग्राउंड G और H सेक्शन के टिकट 6,000 रुपये से सीधे 10,000 रुपये हो गए हैं।

▪️ सिर्फ यही नहीं, कॉरपोरेट बॉक्स की कीमत भी 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दी गई है।

VCA ने बताया कि सदस्य 29 से 31 जनवरी तक टिकट खरीद सकते हैं, जबकि आम दर्शकों के लिए टिकट की बिक्री 2 फरवरी सुबह 10 बजे से ऑनलाइन शुरू होगी। हालांकि, बढ़ी हुई कीमतों ने दर्शकों के उत्साह को थोड़ा ठंडा कर दिया है। फिर भी, भारत और इंग्लैंड के इस रोमांचक मुकाबले को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *