- Breaking News, नागपुर समाचार, बाजार

नागपुर समाचार : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगे के रंग में रंगा बाजार

▪️ गणतंत्र दिवस को लेकर बाजार देश भक्ति से गुलजार

नागपुर समाचार : गणतंत्र दिवस के चलते शहर के बाजार देश भक्ति के रंग में रंगे नजर आने लगे हैं। कोई तिरंगे खरीदता दिखाई दिए, तो कोई अपने बच्चों के लिए तिरंगा हैंड, बैंड, बैज तिरंगा, टी शर्ट के अलावा तिरंगा टोपियों की खरीदारी कर रहा था। रविवार को कस्बा में 76 वां गणतंत्र दिवस की हर तरफ धूम मची हुई है। बाजार में कई वैराइटी के झंडा, तिरंगा टोपी स्टीकर आदि मंगाये गए है।

स्कूल, कॉलेज, सरकारी और गैर सरकारी संगठन हर जगह तैयारी चल रही है। लोगों को देशभक्ति के रंग में रंगने के लिए बाजार भी सज कर तैयार हो गए है। पर्व को लेकर लोगों ने इनकी खरीदारी भी शुरू कर दी है। हालांकि यह परिवार रविवार को मनाया जाएगा। इससे कारोबारी भी खुश नजर आ रहे है। देशभक्ति प्रदर्शित करने वाले उत्पादों से बाजार गुलजार है। झंडा, टोपी, टी-शर्ट, टैटू, बैंड, घड़ी समेत अन्य उत्पाद बिक रहे हैं। तिरंगा थीम बैनर-पोस्टर बनाये जा रहे हैं। कस्बे के बारहद्रारी, कालेज रोड की दुकानों से छोटे-बड़े झंडे, तिरंगा स्टीकर, टोपियां, पटुका, टेबल फ्लैग, पट्टियां आदि की खरीदारी की जा रही है। इस खास लम्हे को यादगार बनाने के लिए लोग आतुर हैं। कस्बे में कई जगह 26 जनवरी पर देशभक्ति संगीत कार्यक्रम और अन्य कार्यक्रम आयोजन की तैयारी चल रही है।

युवा कर रहे तिरंगी टी-शर्ट की डिमांड

व्यापारी अजय अग्रवाल ने बताया कि युवाओं की डिमांड के मुताबिक कपड़े मंगाये जाते हैं। 26 जनवरी में युवा तिरंगा कलर की टी शर्ट की मांग कर रहे हैं, ताकि इस खास मौके को यादगार बनाया जा सके। इसे देखते हुए बाजार में तिरंगे, इंडिया, भारत और देश-भक्ति तस्वीर वाली टी-शर्ट उपलब्ध हैं। युवतियां तीन कलर की चुनरी, दुपट्टे, हेयर बैंड, चूड़ियों की खरीदी कर रही हैं। साथ ही तिरंगे के रंग की कुर्ती, लैगिंस लोअर, साड़ी आदि बाजार में दिखाई दे रही हैं।

मलिगा स्टाइल टोपी की डिमांड

व्यापारी विष्णु गोयल, संजू गोयल, मदन अग्रवाल ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर बाजार में भगवा टोपी की डिमांड है। इसके अलावा तिरंगा, झंजा, रिस्टबैंड, टोपी, बैच, रिबन, टैटू, स्टीकर, बलून आदि की खरीदारी की जा रही है। इसकी कीमत पांच रुपये से लेकर 300 रुपये तक है। पूरे दिन बाजार में सजी दुकानों पर तिरंगा खरीदने के लिए बच्चों की भीड़ उमड़ती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *