- Breaking News, अपघात, विदर्भ

गोंदिया समाचार : भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत, पांच महीने का बच्चा और तीन साल की बच्ची भी शामिल

▪️ नवेगांवबांध-बाराभाटी रोड पर भीषण सड़क हादसा

गोंदिया समाचार : अर्जुनी मोरगांव तहसील में नवेगांवबांध-बाराभाटी रोड पर भारती बार के सामने, एक चार पहिया वाहन ने एक दोपहिया वाहन को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दोपहिया वाहन पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोपहिया वाहन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों में येरंडी देवलगांव की 25 वर्षीय महिला, उसका पांच महीने का बच्चा और पड़ोस की तीन साल की बच्ची शामिल है। गंभीर रूप से घायल दोपहिया वाहन चालक को ब्रम्हपुरी में स्थानांतरित कर दिया गया है।

अर्जुनी मोरगांव तहसील के येरंडी देवलगांव के संदीप राजू पंधारे (29) अपनी पल्सर मोटरसाइकिल पर अपनी पत्नी चितेश्वरी संदीप पंधारे (25), पांच माह का बेटा संचित संदीप पंधारे और पड़ोस की 3 साल की पार्थवी रोहित सिदाम दोपहिया वाहन से गांव से नवेगांव बांध जा रहे थे। बाराभाटी-नवेगांव बांध मार्ग पर भारती बार के पास पीछे से आ रही चार पहिया वाहन ने संदीप के दोपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में दोपहिया वाहन पर सवार चितेश्वरी संदीप पंधारे, संचित संदीप पंधारे (5 माह) और पार्थवी रोहित सिद्दाम (3) तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दुपहिया वाहन चालक संदीप राजू पंधारे गंभीर रूप से घायल हो गए। 

घटना की जानकारी मिलते ही नवेगांव बांध पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। मृतकों और घायल को नवेगांव बांध ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। बताया गया है कि घायल संदीप पंधारे को आगे के इलाज के लिए ब्रम्हपुरी स्थानांतरित कर दिया गया है। 

पता चला है कि दुपहिया वाहन को टक्कर मारने वाला चार पहिया वाहन नवेगांव बांध का है. इस दुर्घटना में मां और पड़ोसी की तीन साल की बेटी समेत पांच महीने के बच्चे की दुखद मौत से पंधारे और सिदाम परिवार समेत पूरे गांव में मातम छा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *