- Breaking News, PRESS CONFERENCE, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : नेशनल मीडिया फाउंडेशन नई दिल्नी द्वारा 29 जनवरी को भारतीय पत्रकारिता के स्थापना दिवस के अवसर पर 52 वां स्थापना दिवस आयोजित किया जाएगा

नागपुर समाचार : स्थापना दिवस के परिप्रेक्ष्य में नागपुर स्थित प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए नेशनल मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र जैन ने कहा कि नागपुर के बनामनी कॉफिस हॉल में 3 बजे भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। राजेंद्र जैन ने कहा कि समारोह के दौरान एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा जिमका विषय-वर्तमान पत्रकारिता चुनौतियाँ और समाधान रखा गया है।

समर के मुख्य अतिथि उदघाटनको लोकमत समाचार पत्र के अध्यक्ष एव प्रबंध संचालक श्री विजयजी दरडा, राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ महाराजनी, रामटक से लोकसभा सांसद श्यामनी कुमार दौलत चर्व, विधायक कृपालजी तुमाने, डॉ नितिननी राउत, प्रवीणनी दटके, अभीजीतजी बजारी, नरेंद्र भांडेकरणी सहित जिला प्रशासन के आला अधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।

राजेन्द्र जैन ने कहा कि दैनिक भास्कर समूह के संपादक प्रकाश दुबे ‘वर्तमान पत्रकारिताः चुनोलियां और समाधान’ पर विशेष व्याख्यान देंगे। जैन ने कहा कि हम देशभर में पत्रकारों के हित में आलाज बुलंद करते रहे है। महाराष्ट्र में भी पत्रकारों के कल्याण के लिए नेशनल मीडिया फाउंडेशन रणनीति के तहत काम कर रहा है. राज्य सरकार महाराष्ट्र के पत्रकारों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं दे इसके लिए नेशनल मीडिया फाउंडेशन की तरफ में सरकार को विभिन्न मांगों ज्ञापन भी दिया जाएगा।

नेशनल मीडिया फाउंडेशन के महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष अमोल गुजर में कहा कि समारोह के दौरान नेशनल मीडिया फ़ाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव व मुख्य सलाहकार डॉ ओपी यादव दक्षिण एशिया में मीडिया की स्थिति और सार्क देशों के बीच संबंधों पर अपना उद्बोधन देंगे।

अमोल गुजर ने कहा कि कार्यक्रम में भाग लेने के लिये 10 राज्यों के पत्रकार नागपुर आ रहे है। अमोल गुजर ने कहा कि मीडिया और समाज सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को कार्यक्रम के दौरान सम्मानित भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *