- Breaking News, PRESS CONFERENCE, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : टीम में एक स्पिनर, एक ऑलराउंडर जरूरी – शुभम गिल

▪️ कहा- नई जिम्मेदारी को चुनौती के रूप में लूंगा

नागपुर समाचार : नागपुर के जामठा स्टेडियम में 6 फरवरी को भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज से पहले मंगलवार को टीम इंडिया ने प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहाया. करीब 3 घंटे की कड़ी प्रैक्टिस के बाद उपकप्तान शुभमन गिल ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में हमें अंतिम 11 में एक स्पिनर और एक ऑलराउंडर की जरूरत होगी. हालांकि अभी हमने टीम को लेकर चर्चा नहीं की है, लेकिन नागपुर की पिच का मिजाज ऐसा ही है. मैं यहां पहला वनडे खेलूंगा. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में टीम के साथ था. टीम के फॉर्म पर उन्होंने कहा कि पिछले 2 वर्षों में एक फाइनल को छोड़कर पूरी टीम ने बेहतर खेल दिखाया है. आईसीसी ट्रॉफी भी जीती है. ऐसे में सिर्फ एक सीरीज का एक मैच हारने पर टीम के फॉर्म को खराब नहीं कहा जा सकता।

ये सीरीज बहुत महत्वपूर्ण है : आगामी

सीरीज यानी आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर उपकप्तान गिल ने कहा कि यह सीरीज हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है. हर सीरीज की तरह इस बार भी हमारा लक्ष्य जीत दर्ज कर दबदबा कायम रखना है।

थिंक टैंक का हिस्सा बनना गर्व की बात

टीम के उपकप्तान के रूप में मुझे अतिरिक्त जिम्मेदारी को एक चुनौती के रूप में लूंगा. यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं अपने प्रदर्शन से टीम का नेतृत्व करूं और मैदान पर भी अपना सर्वश्रेष्ठ दूं. यदि कप्तान को मेरी राय की आवश्यकता होगी तो मैं उन्हें अपने विचार साझा करूंगा. गिल ने कहा कि यह भूमिका उनके लिए सीखने का बड़ा अवसर है. टीम के थिंक टैंक का हिस्सा बनकर मैं रणनीतियों और निवेशों को समझने का प्रयास कर रहा हूं, यह सीखना महत्वपूर्ण है कि हम कैसे बेहतर स्थिति बना सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *