- Breaking News, राष्ट्रीय समाचार

प्रयागराज समाचार : माघी पूर्णिमा पर प्रयागराज में उमड़ा जनसैलाब, सुबह एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने किया स्नान

प्रयागराज समाचार : माघी पूर्णिमा के मौके गंगा में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ आई है। सुबह आठ बजे तक एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने त्रिवेणी में श्रद्धा की डुबकी लगाई है। भीड़ को देखते हुए पूरे प्रयागराज शहर को नो वेहीकाल जोन घोषित कर दिया है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह चार बजे से स्थिती की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

हिंदू धर्म में माघ महीने की पूर्णिमा तिथि को महत्वपूर्ण माना जाता है। इसे माघी पूर्णिमा भी कहते हैं। इस दिन गंगा स्नान, विशेषकर तीर्थराज प्रयाग के संगम में करना शुभ माना जाता है। वहीं महाकुंभ में इसका महत्व और बढ़ जाता है। माघी पूर्णिमा के अवसर पर त्रिवेणी में स्नान करने के लिए त्रिवेणी में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ आई है। प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सुबह आठ बजे तक एक करोड लोगों ने संगम में स्नान किया है। जिसमें 10 लाख कल्पवासी भी शामिल है। अभी तक महाकुंभ में 46.50 करोड़ लोगों ने स्नान कर लिया है।

माघी पूर्णिमा को देखते हुए प्रशासन ने भीड़ के मूवमेंट को लेकर खास इंतजाम किया है। प्रशासन ने एक तरफ जहां पूरे प्रयागराज शहर को नो वेहीकाल जोन घोषित कर दिया है, वहीं दूसरी तरफ तमाम तरह के पास भी रद्द कर दिए गाएं हैं। जिसमें विविआइपी पास भी शामिल है। त्रिवेणी में आने वाले श्रद्धालुओं को स्नान करने में परेशानी का सामना न करना पड़े इसको लेकर उपाय योजना की गई है। भीड़ को नियंत्रण करने के लिए एकल रास्ता बनाया गया है, जिससे एक जगह पर भीड़ जमा न हो। 

माघी पूर्णिमा को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह से ही महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री ने एक तरफ जहां श्रद्धालुओं को माघी पूर्णिमा की बधाई दी, वहीं सुबह चार बजे से वॉर रूम के माध्यम वह लगातार स्थितियों की मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *