- Breaking News, PRESS CONFERENCE, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : भगवान झूलेलाल का 1075वां जन्मोत्सव 30 मार्च को

▪️ झांकियों के साथ निकलेगी शोभायात्रा

नागपुर समाचार : सिंधी समाज के ईष्ट देवता वरुण अवतार झूलेलाल का 1075वां जन्मोत्सव 30 मार्च को गांधी सागर झूलेलाल मंदिर परिसर पर सिंधु झूलेलाल वेलफेययर सोसाइटी के तत्वावधान में महंत ठकुर मोहनदास के सानिध्य में मनाया जाएगा. इस संदर्भ में सोसाइटी की सभा अध्यक्ष रमेश जेसवानी की अध्यक्षता एवं महंत ठकुर मोहनदास की मुख्य उपस्थिति में ली गई.

सभा में कोडुमल धनराजानी, दीपक देवसिंघानी, हरिराम नागपाल, मेघराज मैनानी, मनोज मोरयानी, मनोहर खुशलानी, एन कुमार हरचंदानी, पपी आडवाणी, विजय रामानी, सतीश मिरानी, कन्हैया तलरेजा मौजूद थे. उन्होंने बताया कि झूलेलाल का जन्मोत्सव सुबह 5 बजे से शुरू होगा. इस दौरान महाभिषेक कर बहिराना साहिब की पूजा अर्चना होगी. तत्पश्चात विभिन्न महापुरुषों द्वारा भजन कीर्तन होगा. बच्चों, महिलाओं के लिए विभिन्न स्पर्धाएं आदि कार्यक्रम आयोजित की जाएंगी.

युवा समिति के नंद हरद्वानी, सुनील जगियासी, राजूभाई माखीजा, संजय धनराजानी, सोनू मंघानी, राम खुशलानी, प्रदीप जेसवानी, योगेश उत्तमचंदानी, नंदलाल देवानी, जय मोरयानी, कमलेश घनवानी, जवाहर चुग के संयोजन में भव्य शोभायात्रा का आयोजन होगा. इसमें 50 से अधिक सजीव झांकियां मौजूद रहेंगी. सभा का संचालन मेघराज मैनानी और आभार मनोज मोरयानी ने माना.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *