▪️ बॉलीवुड अभिनेता जितेंद्र करेंगे उद्घाटन, समापन को रहेंगे मिथुन चक्रवर्ती
नागपुर समाचार : वरिष्ठ नागरिकों के मनोरंजन, उनमें सकारात्मकता का संचार करने, उनके जीवन को आरामदायक बनाने और उन्हें प्रसन्न मन से सामाजिक कार्यों में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए केंद्रीय मंत्री माननीय नितिन गडकरी एवं वरिष्ठ नेता दत्ता मेघे की संकल्पना के तहत ‘खासदार ज्येष्ठ नागरिक सांस्कृतिक महोत्सव’ का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष यह भव्य महोत्सव 15 और 16 फरवरी को सुरेश भट्ट हॉल, रेशिमबाग में आयोजित होगा।
ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान एवं खासदार सांस्कृतिक महोत्सव समिति के संयुक्त तत्वावधान में खासदार ज्येष्ठ नागरिक सांस्कृतिक महोत्सव 2022 का शुभारंभ किया गया। यह महोत्सव अपने तीसरे वर्ष में प्रवेश कर चुका है। इससे पहले, प्रसिद्ध निर्देशक राजदत्त, गायक नितिन मुकेश, नृत्यांगना शिवा चौधरी, अभिनेत्री वंदना गुप्ते, संगीतकार शेखर सेन, महेश काले और भजन सम्राट अनूप जलोटा जैसे दिग्गज कलाकार इस महोत्सव की शोभा बढ़ा चुके हैं।
उद्घाटन एवं संगीत संध्या
इस महोत्सव का उद्घाटन शनिवार, 15 फरवरी को प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे के बिच मशहूर बॉलीवुड अभिनेता जितेंद्र जो ‘जंपिंग जैक’ के नाम से जाने जाते है, के करकमलों द्वारा होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे, जबकि वरिष्ठ नेता श्री दत्ताजी मेघे विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
उद्घाटन सत्र के उपरांत, गीतकार, कवि और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक समीर अनजान का शानदार संगीतमय कार्यक्रम ‘हिट्स ऑफ समीर अनजान’ का आयोजन किया जाएगा। हिंदी सिनेमा को ‘दिल’, ‘आशिकी’, ‘साजन’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के गीत देने वाले समीर अनजान, अपने यादगार गीतों की रचना प्रक्रिया और प्रेरणाओं को ‘समीर अनजान की जुबानी, सुपरहिट गीतों की कहानी’ के माध्यम से साझा करेंगे।
‘अभंग रिपोस्ट’ – संत संगीत की अद्भुत प्रस्तुति
रविवार, 16 फरवरी को प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे के बिच समापन कार्यक्रम होगा, जिसमें अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती उपस्थित रहेंगे । ‘अभंग रिपोस्ट’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मुंबई के कुछ युवा कलाकारों ने संत परंपरा के गहन अध्ययन को उत्कृष्ट भक्ति संगीत के साथ मिलाकर इस विशेष प्रस्तुति को तैयार किया है। इस कार्यक्रम में दुष्यंत देवरुखकर, स्वप्नील तर्फे, प्रतीश म्हस्के, अजय वव्हाल, मयूर बोरकर, अविनाश मिथबावकर, रोशन आडे, तुषार तोत्रे, क्षितीज चोगले, सुमीत शिंदे यह कलाकार भारतीय एवं पश्चिमी संगीत का अनूठा संगम प्रस्तुत करेंगे।
इसके अलावा, पद्मश्री प्रसिद्ध होमिओपथी डॉ. विलास डांगरे तथा ज्येष्ठ पत्रकार सुधीर पाठक का सत्कार किया जायेगा।
महोत्सव के दौरान, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तथा समाज के विकास में विशेष योगदान देने वाले वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा।
प्रवेश नि: शुल्क
इस कार्यक्रम निःशुल्क प्रवेशिका श्री. नितिन गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय, खामला से सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे के बीच तथा ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान कार्यालय, ग्लोकल मॉल, सीताबर्डी से सुबह 11.30 बजे से शाम 4 बजे के बीच प्राप्त कि जा सकती है। ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान के कार्यकारी अध्यक्ष दत्ताजी मेघे और फाउंडेशन के सभी ट्रस्टीगणों ने वरिष्ठ नागरिकों सहित सभी से इस नि:शुल्क महोत्सव का आनंद लेने की अपील की है।
पत्रकार परिषदेला दत्ताजी मेघे, डॉ. संजय उगेमुगे, प्रतापसिंग चव्हाण, बाळ कुलकर्णी, अविनाश घुशे, निलेश खांडेकर, प्रभाकर येवले यांची उपस्थिती होती।