- Breaking News, PRESS CONFERENCE, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : जैन रामायण महानाट्य 20 को, 150 कलाकार लेंगे भाग

▪️ जैन धर्म के आदर्शों को दर्शाया जाएगा

नागपुर समाचार : जैन रामायण महानाट्य आयोजन समिति नागपुर द्वारा विस्मिताश्री माता के 38वें अवतरण दिवस पर रविषेनाचार्य विरचित ‘पद्म पुराण’ पर आधारित जैन रामायण महानाट्य का मंचन 20 फरवरी को शाम 5.30 बजे सुरेश भट सभागृह, रेशिमबाग में किया जाएगा. यह जानकारी विस्मिताश्री माता ने शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी.

उन्होंने बताया कि इस अवसर 150 कलाकारों द्वारा डिजिटल इफेक्ट्स और आधुनिक तंत्रज्ञान के माध्यम से एक अविस्मरणीय कलाकृति प्रस्तुत की जाएगी. इसका मकसद समाज के युवाओं को जैन आदर्शों और उनकी परंपराओं से रूबरू कराना है ताकि वे भविष्य में देश के अच्छे नागरिक बनें. इस रामायण की संकल्पना कोरोना काल में रामानंद सागर के रामायण सीरियल को देखकर आई थी. तत्पश्चात पद्म पुराण का अध्ययन कर इस नाटक की क्रिप्ट तैयार की गई. इस रामायण में भगवान श्रीराम की मर्यादा, मां सीता के मातृत्व के बारे में बताया जाएगा.

कार्यक्रम की अध्यक्षता मनीष मेहता करेंगे. मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी प्यारे खान मौजूद रहेंगे. विशेष अतिथि सीए राजेश लोया और विधायक मोहन मते तथा प्रमुख अतिथि के तौर पर नितिन भाई खारा और संतोष पेंढारी जैन उपस्थित रहेंगे. अतिथि के रूप में अतुल कोटेचा, राकेश पाटनी, अनिल जैन, दिलीप गांधी के साथ अन्य लोग उपस्थित रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *