नागपुर समाचार : शहर के मशहूर और प्राचीन मंदिरो में से एक पोद्दारेश्वर राम मंदिर निर्माण को 103 वर्ष पूरे हो गए है। स्थापना दिन के उपलक्ष्य में मंदिर प्रशासन द्वारा आज मंगलवार को दीप दर्शन और दीप प्रज्वलन समारोह का आयोजन किया गया। डेढ़ लाख दियो से पूरा मंदिर जगमगा उठा।
नागपुर में पोद्दारेश्वर राम मंदिर के 103वें स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार शाम को दीप दर्शन और दीप प्रज्वलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर में दीपों के माध्यम से सनातन धर्म के शुभ प्रतीक चिह्न जैसे त्रिशूल, गदा, ओम, स्वस्तिक, शंख आदि बनाए गए। साथ ही श्रद्धालुओं ने सभी बिजली की लाइटें बंद कर दी और दीपों की तेज रोशनी में ही भगवान श्री राम के दर्शन किए।
ऐतिहासिक मंदिर भवन की भव्य रोशनी देखने लायक थी। इस दौरान आतिशबाजी की गई, श्री पांचजन्य श्री राम सेवक शंख दल द्वारा सामूहिक शंखनाद किया गया तथा शिवमुद्रा ढोल ताशा मंडली द्वारा ढोल वादन किया गया। इस समय राम मंदिर हजारों दीपों से जगमगा रहा था।