नागपुर समाचार : उपराजधानी नागपुर में सोमवार रात को हुई हिंसा में बड़ी जानकारी सामने आई है। उपद्रवियों ने हिंसा के दौरान 61 वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी की थी। जिसमें दो पहिया, चार पहिया शामिल है। हिंसा के दूसरे दिन जिला प्रशासन द्वारा पंचनामा किया गया, जिससे यह खुलासा हुआ।
उपद्रवियों पर छोड़े गए 378 टियर्स बॉम्ब
सोमवार की रात गांधी गेट से शुरू हुई हिसा हंसापुरी तक पहुंच गई. कई जगहों पर पथराव किया गया. आगजनी कर बड़ी संख्या में वाहन जलाए गए. इस दौरान पुलिस ने दंगाइयों में पर लाठी तो बरसाई लेकिन फिर भी भीड़ काबू में आने का नाम नहीं ले रही थी. ऐसे में पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए अश्रु गैस के गोले दागे गए, जानकारी मिली है कि कुछ घंटों के भीतर ही पुलिस ने 378 गोले दागे. पुलिस को दंगे पर नियंत्रण पाने में इससे काफी मदद मिली।
अब तक 91 उपद्रवी और संदिग्धों गिरफ्तार
पुलिस ने सोमवार की रात ही संवेदनशील इलाकों में कोंबिंग ऑपरेशन कर 30 से 35 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के जरिए अपना धरपकड़ अभियान तेज किया. बुधवार तक अलग-अलग मामलों में पुलिस ने 69 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. बीते 24 घंटों में पुलिस ने और 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. सीपी ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया है जो दंगाइयों की पहचान कर रही है. देर रात आरोपियों को कड़ी सुरक्षा में कोर्ट के समक्ष पेश किया गया. देर रात तक सुनवाई चलती रही. कुछ लोगों का उपचार जारी है।