नागपुर : स्वर्गीय अनिल कुमार की स्मृति में दिया जाने वाला स्व. अनिल कुमार स्मृति पुरस्कार पतत्रकारिता में निरंतरता, अखंडता और समर्पण का चिन्ह है. इस वर्ष का पुरस्कार भी पतत्रकारिता को समर्पित ऐसे ही लोगों को दिया जा रहा है. ये बात राज्य उर्जामंत्री और जिले के पालकमंत्री डॉ. नितिन राउत ने कही.
नागपुर श्रमिक पतत्रकारिता संघ और विदर्भ गौरव प्रतिष्ठान ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजित किया गया. ये पुरस्कार रविवार को दैनिक तरुण भारत के वरिष्ठ पतत्रकार और संपादक गजानन निमदेव, और लोकमत के नई दिल्ली के निवासी संपादक विकास झाड़े को प्रदान किया गया.
इस अवसर पर मुख्या अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्नी नितिन गडकरी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे. इसके अलावा पालकमंत्री डॉ. नितिन राउत, विदर्भ गौरव प्रतिष्ठान के अध्यक्ष गिरीश गांधी, पतत्रकार प्रदीप मैत्ना, शिरीष बोरकर, ब्रम्हा शंकर त्रिपाठी मान्यवर उपस्थित थे. प्रेस क्लब में आयोजित समारोह में पतत्रकारिता और सामाजिक क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने भाग लिया.