नागपुर:- सोमवार 14 सितंबर को चिलिंग सिस्टम कंपनी में स्वास्थ्य शिविर एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कंपनी के डायरेक्टर अनिल पांडे, सचिन सहारे, गवर्नमेंट हॉस्पिटल के डॉक्टर्स व लायंस क्लब के डिस्टिक प्रेसिडेंट एवं अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टरों द्वारा आज की जो कोरोना (COVID-19) नामक महामारी सम्पूर्ण देश में फैल रही है इस बीमारी से सभी लोगों को कैसा बचना है, इसकी विस्तृत जानकारी कंपनी के सभी कर्मचारियों तथा अन्य लोगों को दी गई।
अनिल पांडे एवं सचिन सहारे द्वारा कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। समाज में सहयोग की भावना रखते हुए हमें साथ मिलकर इस मुश्किल घड़ी का सामना करना है और आगे बढ़ना है यह संदेश देते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की गई।कार्यक्रम में अनिल पांडे, सचिन सहारे, गवर्नमेंट हॉस्पिटल के डॉक्टर्स, लायंस क्लब के डिस्टिक प्रेसिडेंट एवं अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति थे।