नागपुर : बिना मास्क पहने घरों के बाहर घूमने वालों के खिलाफ अब 500 रुपये दंड वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. मनपा के एनडीएस दस्ते ने सभी 10 जोन में 164 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 82 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया. दस्ते ने पिछले कुछ दिनों में कुल 5,634 गैरजिम्मेदार नागरिकों से दंडात्मक कार्रवाई कर 11.76 लाख रुपयों की वसूली की है. बावजूद इसके लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. मंगलवार को लक्ष्मीनगर जोन में 20, धरमपेठ जोन में 35, हनुमाननगर जोन में 17, धंतोली जोन में 7, नेहरूनगर जोन में 19, गांधीबाग जोन में 16, सतरंजीपुरा जोन में 10, लकड़गंज जोन में 16, आशीनगर जोन में 05, मंगलवारी जोनमें 18 और मनपा मुख्यालय में 1 व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की.
दस्ते के प्रमुख वीरसेन तांबे ने बताया कि रोज ही यह कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने अपील की कि घरों के बाहर बिना मास्क लगाए न निकलें और कोरोना के संक्रमण के प्रसार को रोकने में सहयोग करें.