नागपुर : नागपुर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है लोगो को कोरोना का इलाज करने के लिए ना निजी अस्पताल में बेड मिल रहा है, ना सरकारी अस्पताल में बेड मिल रहा है, आलम ये है की लोग ऑक्सीजन सिलेंडर को किराए पर लेकर अपने घरो में रख रहे है, इस बिच नागपुर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है और हालत बेकाबू हो चुके है, अब भी नागपुर में रोजाना 2000 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिल रहे है वही 50 लोगो की रोजाना कोरोना से मौत हो रही है और नागपुर की स्थिति कोलॅप्स होने की कगार पर है।
आज खुद नागपुर के महापौर संदीप जोशी ने इस बात की पुष्टि की है की नागपुर में कोरोना का हाल बहुत बुरा है और नागपुर कोरोना की वजह से कोलॅप्स होने की स्थित में है, मेयर संदीप जोशी ने कहा है, की नागपुर शहर की स्थिति गंभीर है, सरकारी मेडिकल अस्पताल में 110 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव है, इंदिरा गांधी सरकारी अस्पताल में 250 लोगो का स्टाफ कोरोना पॉजिटिव है, कई स्टाफ के घर के लोग पॉजिटिव की वजह से स्टाफ कुरंटीन है, ऐसे में नागपुर की स्थिति गंभीर है और कोलॅप्स होने की कगार पर आ गयी है।