नागपुर : मनपा के अतिरिक्त आयुक्त जलज शर्मा ने बताया कि कोविड पॉजिटिव मरीजों से निजी अस्पताल द्वारा लाखों रुपए का बिल वसूला जा रहा है। इस मामले का राज्य सरकार ने संज्ञान लिया है। निजी अस्पतालों से मरीजों को दिए जाने वाले बिल की जांच करने के लिए राज्य सरकार ने ‘प्री ऑडिट कमेटी’ गठित की है।
इस संबंध में मुख्य सचिव ने मनपा को पत्र भेजा है। मनपा में भी समिति गठित की गई है। यह समिति निजी अस्पतालों में इलाज कराने वाले कोविड मरीजों के बिलों की जांच करेगी। तय किए गए शुल्क से अधिक बिल मिलने पर संबंधित अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई होगी।