पुलिसकर्मियों के लिए बना कोविड अस्पताल, ऑनलाइन उद्घाटन आज गृहमंत्री अनिल देशमुख ने किया
नागपुर : कोरोना योद्धाओं के रूप में कार्यरत पुलिसकर्मियों में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पुलिस विभाग ने खुद का कोविड केयर सेंटर तैयार किया है. इसका ऑनलाइन उद्घाटन आज गृहमंत्री अनिल देशमुख ने किया.
पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार के आदेश पर डीसीपी (क्राइम ब्रांच) गजानन राजमाने और पुलिस वैद्यकीय अधिकारी डॉ. संदीप शेंडे ने पुलिस अस्पताल में 5 दिनों के अंदर कोविड सेंटर का निर्माण किया. अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस इस सेंटर केबन जाने से पुलिस विभाग के कर्मचारियों को काफी राहत मिलेगी.