साईं मंदिर ट्रस्ट ने ली हॉस्पिटल की जिम्मेदारी
नागपूर : कोरोना महामारी के संकटकाल में साईं मंदिर ट्रस्ट वर्धा रोड ने मनपा से सहयोग का हाथ बढ़ाया है. मनपा के इमामवाड़ा स्थित आइसोलेशन हॉस्पिटल कोविड-19 के मरीजों के लिए संचालित करने की जिम्मेदारी ट्रस्ट ने ली है. यह अस्पताल 32 बेड का है जिसमें सभी में ऑक्सीजन की सुविधा है. ट्रस्ट की ओर से 5 बेड पर वेंटिलेटर की व्यवस्था की जा रही है. मनपा के एडिशनल कमिश्नर राम जोशी, ट्रस्ट के अध्यक्ष मुन्ना यादव, सचिव अविनाश शेगांवकर, ट्रस्टी छोटू भोयर ने संदर्भित करार पर हस्ताक्षर किए.
करार के अनुसार ट्रस्ट की ओर से मरीजों के भोजन, नाश्ता चाय की व्यवस्था की जाएगी. वहीं एमडी व विशेषज्ञ डॉक्टर की व्यवस्था होगी. मनपा की ओर से नर्स, आरएमओ व वार्डब्वाय की व्यवस्था होगी. भोयर ने बताया कि नागपुर नागरिक हॉस्पिटल व होमियोपैथी कॉलेज भी चलाने की तैयारी ट्रस्ट की है. इसके लिए एक प्रस्ताव विभागीय आयुक्त को दिया गया है.