किसी भी हालत में मिले बेड : एडवांस मांगने वालों पर करें कार्रवाई
नागपुर : स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मेडकल हॉस्पिटल में बेड की संख्या बढ़ाकर 1000 करने का निर्देश दिया. वह गृह मंत्री अनिल देशमुख के साथ मेडिकल में कोरोना मरीजों के लिए व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे थे. यहां हुई बैठक में उन्होंने कोविड मरीजों के लिए बेड बढ़ाने का निर्देश डीन को दिया. फिलहाल मेडिकल में कुल 1700 बेड की व्यवस्था है जिसमें से कोरोना के मरीजों के लिए हॉस्पिटल प्रबंधन से 600 बेड की विशेष व्यवस्था कोरोना वार्ड बनाकर की गई है. टोपे ने बैठक में कहा कि जिस तेजी से मरीजों की संख्या बढ़ रही है उसे देखते हुए मेडिकल में बेड की संख्या 1000 होनी चाहिए, उन्होंने 400 बेड और बढ़ाने का निर्देश अधिकारियों को दिया.
किसी भी हालत में मिले बेड
टोपे ने कहा कि नागपुर सहित संपूर्ण विदर्भ से बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज नागपुर मेडिकल में भी आ रहे हैं. ऐसे में कोई भी गंभीर मरीज बेड की अनुपलब्धता वापस जाना नहीं चाहिए व उपचार शुरू होना चाहिए. इसके लिए उनके साथ गृह मंत्री अनिल देशमुख, अन्न व औषधि मंत्री डॉ. राजेंद्र शिंगणे, प्रकाश गजभिये, विभागीय आयुक्त संजीव कुमार, मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी और मेडिकल के डीन डॉ. सजल मित्राव अन्य वरिष्ठ डॉक्टर्स उपस्थित थे. टोपे ने चिकित्सकीय व्यवस्था, दवाओं की उपलब्धता, ऑक्सीजन की स्थिति, बेड की उपलब्धता व अन्य समस्याओं पर ध्यान देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जरूरत स्टाफ की भर्ती कांटैक्ट तत्व पर करें.
एडवांस मांगने वालों पर करें कार्रवाई
टोप ने चेतावनी दी ठिकोविड मरीज को भर्ती करने के लिए एडवांस वसूली करते तक इलाज अटकाने वाले निजी अस्पतालों के खिलाफ शिकायत मिलते ही कड़ी कार्रवाई की जाती. उन्होंने टैस्टिंग कान्टेक्ट ट्रेसिंग बदाने का निर्देश दिया. जिले में जान की गति धीमी है, इसलिए 70 फीसदी एटीजन और 30 फीसदी आरटीपीसीआर टेस्ट और बढ़ाने का निर्देश दिया. गृह मंत्री अनिल देशमुख ने होम वारंटाइन मरीजों के लिए टेलिमेडिसिन, उपचार पद्धति तत्काल शुरू करने का निर्देश दिया.
इस बैठक में पशु संवर्धन मंत्री सुनील केदार, महापौर संदीप जोशी, सांसद कृपाल तुमाने, विकास कुभारे, समीर मेघे, विभागीय आयुक्त संजीव कुमार विशेष पुलिस महानिरीक्षक विजय प्रसाद, जिसका मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेश कुंभेजकर, मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी, पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, सुधाकर शिदे, अर्चना पाटिल, आईएम अध्यक्ष सज्य देवतले व अर्चना कोठारी उपस्थित थे।