बर्डी मेन रोड से धरमपेठ तक चला बुलडोजर
नागपुर : सीताबर्डी मेन रोड से लेकर धरमपेठ तक मंगलवार को मनपा प्रवर्तन विभाग के तोड़ूदस्ते ने कार्रवाई की। बर्डी मेन रोड से शुरू की गई कार्रवाई गोकुलपेठ बाजार, अलंकार टॉकीज, वीआईपी रोड, महाराजबाग से जिलाधिकारी कार्यालय, फिर श्रीमोहिनी कॉम्प्लेक्स से सिविल लाइन्स में खत्म हुई। इस दौरान दोनों तरफ से 24 अतिक्रमणों का सफाया कर एक ट्रक सामान जब्त किया गया।
लक्ष्मीनगर जोन अंतर्गत खामला रोड से त्रिमूर्ति नगर, गोपाल नगर से रहाटे कॉलोनी चौक तक कार्रवाई की गई। यहां कार्रवाई के दौरान 33 अतिक्रमण हटाकर 2 हजार रुपए दंड वसूला गया। इसी तरह गांधीबाग जोन अंतर्गत नाका नंबर 10 से कॉटन मार्केट चौक तक 25 अतिक्रमणों का सफाया किया गया। 3 ठेले जब्त किए। 4500 रुपए का दंड वसूला गया।