लाखानी ने खेलमंत्री सुनील केदार से की मांग
नागपुर : सरकार ने कोरोना महामारी के बीच अक्टूबर की पहली तारीख से ही अनलॉक 5 की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. इसके तहत होटल, रेस्तरां, थियेटर सहित कई अन्य चीजों को खोलने की छूट दी गई है. अब महाराष्ट्र बैडमिंटन एसोसिएशन (एमबीए) ने राज्य सरकार से बैडमिंटन गतिविधियों को दोबारा बहाल करने की मांग की है. इसके लिए एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण लाखानी और सचिव (टूर्नामेंट) मंगेश काशीकर ने खेल मंत्री सुनील केदार से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा.
इस मौके पर लाखानी ने कहा कि एक नॉन-कॉन्टेक्ट स्पोर्ट्स होने के कारण बैडमिंटन सबसे सुरक्षित खेल है. लेकिन अनुमति नहीं होने से बैडमिंटन को शुरू करने में देरी हो रही है और इसका प्रभाव ग्रामीण क्षेत्रों के कोच व खिलाड़ियों पर दिख रहा है. अभ्यास के लिए खिलाड़ी दूसरे राज्यों में जा रहे हैं. इसके कारण कई समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. लाखानी ने कहा कि एसोसिएशन ने खेल मंत्री से इसके लिए रास्ता निकालने का अनुरोध किया. इस पर केदार ने लाखानी को विश्वास दिलाया कि सरकार इस मामले पर विचार करेगी और इसका हल निकालने की कोशिश करेगी.