नागपुर:- आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था के वानाडोंगरी, हिंगना रोड स्थित कार्यालय में शनिवार दी 24 अक्टूबर को नवरात्रि अष्टमी के शुभ अवसर पर नौ कन्यायों का पुजन कर उन्हें भोजन कराया गया। वानाडोंगरी, हिंगना रोड स्थित झुग्गी की लड़कियों को कपड़े बाटे गए।
नवरात्रि में नौ कन्या पुजन का बहुत महत्व होता है। संस्था हमेशा से ही बच्चों को शिक्षा प्रदान करना और उन्हें पोषक आहार प्रदान करना आदि जैसे कार्य निरंतर करते आ रही है। संस्था की सचिव श्रीमती ज्योति द्विवेदी ने कार्यक्रम में कहा की आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था झुग्गी के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा प्रदान कर उन्हें पोषक भोजन भी प्रदान करती है।
नौ कन्या पुजन कार्यक्रम में संस्था सचिव ज्योति द्विवेदी, वर्षा तेलंग, लक्ष्मी झाड़े, मंजू झा, अनिता देशमुख, सरिता जूनघरे, सोनू अम्बाघडे, कल्पना झाड़े राहुल शर्मा, नितिन मिश्रा, राज राठौर आदि उपस्थित थे।