- Breaking News, नागपुर समाचार

खापरखेड़ा : मनसे का कार्यकर्ता सम्मेलन उत्साह में संपन्न

खापरखेड़ा : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना पार्टी का वाडी के स्थित शुभम मंगल कार्यालय में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस दौरान परिसर के अधिकतम युवाओ ने मनसे पार्टी में प्रवेश किया. इस कार्यक्रम में उपस्थित मनसे प्रदेश सरचिटणीस हेमंत गडकरी ने कार्यकर्ताओं को मनसे ध्वज एवं दुपट्टा पहनाकर सभी का स्वागत किया गया. इस उपलक्ष्य में सम्मेलन के आयोजक उपजिला प्रमुख योगेश चलापे, मनसे विद्यार्थी सेना चंद्रपुर जिला अध्यक्ष राहुल बालमवार, वाड़ी शहर अध्यक्ष अनिल पारखी, नागपुर शहर सचिव श्याम मुनियानी, दीपक ठाकरे एवं अन्य मान्यवर की प्रमुखता से उपस्थित थे.

प्रदेश सरचिटणीस हेमंत गडकरी इन्होंने संमेलन में संबोधित करते हुए बताया की महाराष्ट्रसैनिको ने हमेशा अपने परिसर क्षेत्र की जनसमस्या का निवारण करने हेतू सक्रिय रहकर मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे का विकासरूपी नवनिर्माण का विचार घर घर पहुचाकर पार्टी को मजबूत करने की अपील हेमंत गडकरी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से की. इस पश्चात कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने अधिक परिश्रम दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *